धोखा प्यार का
"धोखा प्यार का"
मेरे मन को जीत लिया,
फिर धोखे का खेल किया,
मैंनें तो अपना सब कुछ वार दिया,
तुझपे दिल ये अपना निसार किया।
जाने फिर क्यों तूने ऐसा काम किया,
मेरे प्यार को बदनाम किया,
प्यार का लिवाज ओढ़ कर,
धोखे से दिल मेरा तोड़ दिया।
सब कुछ जान कर भी,
मैं अनजान रही,
शायद तेरा दिल पिघल जाएं,
और तू मेरा बस मेरा हो जाएं।
मेरे सच्चे प्यार का,
एहसास तुझे हो जाएं,
और लौट कर तू मेरे पास आए,
इस इंतज़ार में मैंनें अपना ज़िन्दगी गुजार दिया।
©Swati Chourasia
Miss Lipsa
13-Aug-2021 11:47 PM
Waah .wah..
Reply
Swati chourasia
14-Aug-2021 06:25 AM
Thank you 😊
Reply
Simran Ansari
14-Jul-2021 10:34 PM
Very nice
Reply
Aliya khan
14-Jul-2021 10:10 PM
Behtarin
Reply